भारतीय सेना अग्निवीर अधिसूचना जारी 2022 जुलाई से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन* - CG VYAPAM

छत्तीसगढ़ जॉब और विद्यार्थियों से जुड़ी सभी जानकारियां आपको आसान भाषा में हमारे वेबसाइट में मिल जाएंगी..

Monday, June 20, 2022

भारतीय सेना अग्निवीर अधिसूचना जारी 2022 जुलाई से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन*

*💂🏻‍♂️💂🏻‍♀️👮🏻‍♂️👮🏻‍♀️भारतीय सेना अग्निवीर अधिसूचना जारी 2022 जुलाई से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन*

*भारतीय सेना ने अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के तहत अग्निवीर (Agniveer) भर्ती रैली के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके तहत उम्‍मीदवारों को ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन करना अनिवार्य है. जुलाई में इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. नोटिफिकेशन में योग्‍यता शर्तें, भर्ती प्रक्रिया, वेतन-भत्‍तों से लेकर सर्विस रूल्‍स तक का ब्‍योरा है*
*⭕इन पदों के लिए होगी भर्ती*
*👉🏻अग्निवीर जनरल ड्यूटी*
*👉🏻अग्निवीर टेक्निकल (एविएशन/एम्‍यूनेशन)*
*👉🏻अग्निवीर क्‍लर्क/ स्‍टोरकीपर टेक्निकल*
*👉🏻अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास*
*👉🏻अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास*
```नोटिफिकेशन के मुताबिक सर्विस के पहले साल 30,000/- वेतन और भत्‍ते,दूसरे साल 33,000/- वेतन और भत्ते, तीसरे साल 36,500/- वेतन और भत्‍ते तथा आखिरी साल 40,000/- वेतन और भत्‍ते दिए जाएंगे. चार साल की सर्विस पूरी होने के बाद अग्निवीरों को सेवा निध‍ि पैकेज, अग्निवीर स्किल सर्टिफिकेट और कक्षा 12वीं के समकक्ष योग्‍यता प्रमाणपत्र भी मिलेगा.```


*✍️ एक कदम सफलता की ओर ✍️*
*⭕नोट:- अपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते है👍*

No comments:

Post a Comment