CG Post Matric Scholarship Portal 2022 – छत्तीसगढ़ पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर्म शुरू इस बार जल्दी ओपन हुए है पोर्टल देखे अंतिम तिथि
cg scholarship portal 2021-22 शैक्षणिक सत्र 2022-23 में संचालित समस्त शैक्षणिक शासकीय, अशासकीय महाविद्यालय, मेडिकल, कृषि वेटनरी, पाॅलीटेक्निक काॅलेज, आई.टी.आई, नर्सिंग, डी.एड. एवं बी.एड. में अध्ययनरत् विद्यार्थियों को विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियांे को आॅनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन पंजीयन स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही http://postmatric.scholarship.cg.nic.in वेबसाईट पर आॅनलाईन किया जाना है।
इसी प्रकार अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा दिए गए निर्देशानुसार एनएसपी पोर्टल http://scholarship.gov.in पर आवेदन किया जाना है। इस पोर्टल में सफल पंजीयन के पश्चात् आवेदन की शेष जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ राज्य पोर्टल http://postmatric.scholarship.cg.nic.in में आवेदन करना अनिवार्य है। उक्त दोनों पोर्टल पर आवेदन नहीं करने पर छात्रवृत्ति भुगतान नहीं होगा।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-23 पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए विभाग द्वारा तिथि निर्धारित की गई है। इनमें विद्यार्थियों द्वारा नवीन एवं नवीनीकरण ऑनलाइन आवेदन पंजीयन 10 जून से 15 जुलाई तक किया जा सकता है। ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2022 एवं सैंक्शन ऑर्डर लॉक करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2022 तक निर्धारित है। उक्त तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है, तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे।
छत्तीसगढ पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के फॉर्म भर आने शुरू हो चुके हैं ऐसे में कई महाविद्यालयों में एडमिशन नहीं हुए हैं अभी तो वे छात्र कैसे करें
देखिए स्कॉलरशिप की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2022 है अब तक आपका कॉलेजों में एडमिशन हो जाएंगे और आप स्कॉलरशिप का फॉर्म भर सकेंगे