छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भर्ती 2022 | Cg Anganwadi Vacancy 2022
CG Anganbadi Karyakarta Bharti 2022: कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना कोसिर जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छ.ग) अंतर्गत विभिन्न कारणों से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका के पद रिक्त हुए रिक्त पदों की पूर्ति हेतु नामांकन शर्ते के तहत दिनांक 19 जून 2022 से दिनांक 3/10/2022 कार्यालय समय 5:30 तक बंद लिफाफे में आवेदन पत्र इस कार्यालय में आमंत्रित किए जाते हैं।
क्रमांक क्रम: 01
ग्रामपंचायत का नाम: उलखर
आंगनबाड़ी केंद्र का नाम: उलखर 01
रिक्त पद का नाम: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
क्रमांक क्रम: 02
ग्रामपंचायत का नाम: सलोनी
आंगनबाड़ी केंद्र का नाम: सलोनी
रिक्त पद का नाम: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
क्रमांक क्रम: 03
ग्रामपंचायत का नाम: दहिदा
आंगनबाड़ी केंद्र का नाम: दहिदा 01
रिक्त पद का नाम: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
क्रमांक क्रम: 04
ग्रामपंचायत का नाम: भीडवन
आंगनबाड़ी केंद्र का नाम: भीडवन 01
रिक्त पद का नाम: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
क्रमांक क्रम: 05
ग्रामपंचायत का नाम: खैराचोटे
आंगनबाड़ी केंद्र का नाम: खैराचोटे 01
रिक्त पद का नाम: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
क्रमांक क्रम: 06
ग्रामपंचायत का नाम: कौआताल
आंगनबाड़ी केंद्र का नाम: कौआताल 01
रिक्त पद का नाम: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
क्रमांक क्रम: 07
ग्रामपंचायत का नाम: रिवांपार
आंगनबाड़ी केंद्र का नाम: रिवांपार 01
रिक्त पद का नाम: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
क्रमांक क्रम: 08
ग्रामपंचायत का नाम: परसदा बड़े
आंगनबाड़ी केंद्र का नाम: परसदा बड़े 01
रिक्त पद का नाम: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
क्रमांक क्रम: 09
ग्रामपंचायत का नाम: परसदा बड़े
आंगनबाड़ी केंद्र का नाम: परसदा बड़े 02
रिक्त पद का नाम: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
क्रमांक क्रम: 10
ग्रामपंचायत का नाम: पासिद
आंगनबाड़ी केंद्र का नाम: पासीद 01
रिक्त पद का नाम: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
क्रमांक क्रम: 11
ग्रामपंचायत का नाम: देवगांव
आंगनबाड़ी केंद्र का नाम: सुवरगुड़ा
रिक्त पद का नाम: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
-:नियुक्ति नियमावली व निर्देश:-
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/ मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/ सहायिका का पद पूर्णता अस्थाई/मानसेवी होगा शासन द्वारा निर्धारित दर पर प्रतिमाह मानदेय भुगतान किया जाएगा।
- जिस ग्राम में आंगनबाड़ी का पद रिक्त है अभी दिखा उसी ग्राम की एवं नगरीय क्षेत्र के लिए उसी वार्ड की स्थाई निवासी होना चाहिए। आवेदन पत्र के साथ निवास के संबंध में निम्न में से कोई एक दस्तावेज संलग्न किया जावेगा: -
अथवा
(ख) संबंधी ग्राम के सरपंच तथा सचिव द्वारा संयुक्त हस्ताक्षर अथवा पटवारी तथा नगरीय निकायों हेतु वार्ड पार्षद या पटवारी द्वारा जारी प्रमाण- पत्र, जिसमें वार्ड/ग्राम में निवासरत रहने का पता का स्पष्ट उल्लेख हो।- आवेदिका का उम्र 18 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। आयु की गणना आवेदन आमंत्रित करने की तिथ से की जावेगी।
- आवेदिका को आवेदन करते समय अपने दस्तावेजों में स्वप्रमाणित हस्ताक्षर होना अनिवार्य है।
- आवेदन में वर्तमान का नवीन पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाना अनिवार्य होगा।
- आवेदिका को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/ मिनी कार्यकर्ता पद हेतु 12वीं कक्षा उत्तीर्ण एवं सहायिका पद हेतु आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। यदि उस ग्राम में निर्धारित शैक्षणिक योग्यता वाली आ वेदिका उपलब्ध हो, तो नियम अनुसार शैक्षणिक योग्यता में शिथिलता प्रदान की जाएगी।
- अनुसूचित जाति/जनजाति के आवेदिकाओ को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर 10 अंक प्रदान किया जाएगा।
- शासन द्वारा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के सदस्यों को त्याग दिया जाएगा। किंतु गरीबी रेखा राशन कार्ड दो हजार दो का मान्य होगा साथ ही परिवार सूची के अतिरिक्त गरीबी रेखा का प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी होना अनिवार्य है।
- अनुसूचित जाति/जनजाति विभाग द्वारा संचालित कन्या आश्रम में आठवीं तक अध्ययन करने पर तीन अंक प्रदायक किया जाएगा तब संबंध सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र संलग्न करें।
- अन्य जनकारी के लिए विभागीय जानकारी जो नीचे दी गई है उसे पढ़ सकते हैं।
- JOIN WHATSAPP: CLICK HERE
- JOIN TEREGRAM: CLICK HERE
- SUBSCRIBE YOUTUBE CHANNEL: CLICK HERE
No comments:
Post a Comment